गर्लफ्रेंड की खातिर बुजुर्ग की हत्या... मालवीय नगर मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने किए बड़े खुलासे

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली के मालवीय नगर के पंचशील पार्क में एक बुजुर्ग के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अभय सिकरवार (25) निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. वो पहले मृतक के घर पर रसोइए का काम करता था. उसे दिल्ली के मोती नगर से पकड़ा गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 नवबंर को 64 वर्षीय रोहित कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी पुलिस को वारदात के अगले दिन सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर मिली. मृतक के कार क्लीनर ने गेट खटखटाया था. जवाब नहीं मिलने पर उसने उनके बेटे को सूचित, जिन्होंने बाद में दरवाजा खोला.

रोहित कुमार खून से लथपथ बेडरूम के फर्श पर पड़े हुए मिले थे. इसके बाद इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों/इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपी की पहचान कर ली. आरोपी घर की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ था.

वो 4 साल रोहित कुमार के घर पर रसोइए का काम कर चुका था. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभय चोरी के लिए घर में घुसा था. उसे लोन चुकाने और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए किराए पर फ्लैट दिलाने के लिए पैसों की जरूरत थी. यही वजह है कि उसने रोहित के घर में चोरी की योजना बनाई थी. उसे लगा कि वो अकेले हैं.

Advertisement

आरोपी साजिश के तहत रोहित के घर में देर रात घुसा था. वो सामान चुराने की कोशिश कर रहा था, तभी रोहित की नींद खुल गई. उन्होंने उसे पहचान लिया और उसका विरोध किया. इस दौरान दोनों बीच हाथापाई हुई. आरोपियों ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कार्तिक के चढ़े भाव! करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन से ली तगड़ी फीस, बनें दूसरे एक्टर

Kartik Aaryan Fees: नया साल आने से पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक और धमाका किया है. 'भूल भुलैया 3' से गदर मचाने के बाद कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ था. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही ये रोमांटिक ड्रामा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now